ट्रक मालिक ने कराया सरिया लदे ट्रक को चोरी

गाजीपुर–जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर पुल के पास से विगत 25 जून को लूटे गए लाखो के सरिया और लूट की घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर और खलासी को जंगीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताते चलें कि आजमगढ़ निवासी अशफाक अहमद खान का सरिया से भरा ट्रक विगत 25 जून को जंगीपुर थाना क्षेत्र में पडने वाले शेखपुर पुल के पास लूट लिया गया था।जिसकी तलाश में जंगीपुर पुलिस बहुत ही मुस्तैदी से लगी हुई थी। आज दिन शनिवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर जंगीपुर के देवकठिया मोड़ से पुलिस टीम ने ट्रक ड्राइवर राजेश यादव उर्फ खब्बू पुत्र रामचंद्र यादव निवासी सारीपुर जिला बक्सर, बिहार और खलासी सुग्रीव पासवान पुत्र महेंद्र पासवान निवासी राजापुर सेमरी जिला बक्सर, बिहार को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर और खलासी की निशानदेही पर लगभग 5 टन 7 क्विंटल सरिया जिसकी कीमत लगभग सवा तीन लाख बताई जा रही है को भावरकोल थाना क्षेत्र के पठार गांव से बरामद किया गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी असगर अली ने बताया कि इस लूट में ट्रक ड्राइवर और खलासी के साथ ट्रक मालिक आनंद यादव पुत्र अरविंद यादव निवासी पठार थाना भावरकोल गाजीपुर भी मिला हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है और वही ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी असगर अली, एस.आई. अमित पाण्डेय, कांस्टेबल रामप्रवेश यादव, अभिमन्यु दुबे, कृष्णानंद सिंह आदि शामिल थे।