ट्रक से कुचल कर मर गया लाल,माँ का रो- रो कर बुरा हाल

दुल्हपुर (गाजीपुर) – दुल्हपुर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत अने वाले गाँव ओडराई से कुछ ही दुरी पर है सोनहरा मोड । कल सायमं 5 बजे के लगभग दिनेश पुत्र संवरु आयु 3 वर्ष ,खेलते-खेलते सोनहरा मोड के पास आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग के किनारे पंहुच गया । दिनेश जब सडक पार कर रहा था , उसी समय आजमगढ़ की तरफ से आरहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया । दिनेश की तत्काल मौत हो गयी। दिनेश की मृत्यु से गुस्साए ग्रामीणों ने आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर , थानध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्या जब पंहुचे तो ग्रामिणों को समझा -बुझा कर जाम समाप्त कराया। दिनेश को कुचलने के बाद, ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था लेकिन उसे जंगीपुर पुलिस ने पकड़ लिया। दिनेश का पिता संवरु वनवासी काफी गरीब है। परिवार का गुजर-बसर वह बैंड बजा कर व मुर्गा की दुकान चला कर करता है। दिनेश की माँ मनिता देबी का रो-रो कर बुरा हाल है।