ट्रक से कुचल कर माँ और बेटे की मृत्यु
विरनो (गाजीपुर) – महमूद पुर निवासी सीमा यादव पत्नी श्यामनारायण यादव आयु 25 वर्ष अपने 4 माह के बच्चे को लेकर विरनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रूटीन चेकअप के लिए जारही थी। विरनो प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचने से पहले ही टेबुआं चट्टी के पास तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने मां बेटे को कुचल दिया । मां और बेटे की मृत्यु तत्काल मौके पर ही हो गई । माँ और बेटे को कुचलने के बाद ट्रक चालक, ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करके ट्रक को मय चालक पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चालक को विरनो पुलिस के हवाले कर दिया। विरनो पुलिस ने मृत मां और बेटे के शव को कब्जे में लेकर गाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।