ट्रक से कुचल कर ,युवक की मौत
नोनहरा (गाजीपुर) – नोनहरा निवासी वकील राईनी पुत्र अब्दुल हमीद राइनी आयु 35 वर्ष किसी काम से ग्रामसभा महुआरी गए हुए थे। वहां से वापसी के समय पारा चट्टी के पास सड़क पार कर रहे थे कि ,उसी समय कासिमाबाद की तरफ से आती हुई तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से सड़क पर गिर पडे । ट्रक का पिछला चक्का उनके सर को कुचलते हुए चला गया। वकील की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। वकील राईनी की मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों ने कासिमाबाद को जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । मार्ग जाम की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद,थानध्यक्ष नोनहरा भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद ने, ग्रामीणों की मांग पर स्पीड ब्रेकर तथा मृतक वकील राईनी के परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया।