ट्रक से कुचल कर युवक मृत्यु

गाजीपुर-नोनहरा थाना क्षेत्र के चकफरीद गांव निवासी उमेश यादव आय वर्ष 29 सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पियरी गांव अपने मित्र से मिलने आया था। देर रात वह घर जाने के लिए पियरी बस स्टैंड के पास आकर वाहन का इंतजार करने लगा। इसी दौरान वाराणसी से गाजीपुर की ओर आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है

Leave a Reply