ट्रांसफार्मर बना तबाही और मौत का कारण
गाजीपुर – जमांनिया के गायघाट गांव में अचानक दोपहर में ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली । उसकी चिंगारी से पास के ही नरायन कुशवाहा की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा की वजह से आग की चिंगारी बगल की झोपड़ी पर गिर गई और दोनों झोपड़ियां धू धू कर जलने लगीं। आग की लपटों को उठता देख आस पास के लोग चीखने चिल्लाने लगे । गांव के लोग वहा पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद बिजली बंद किया गया। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वहां पहुंची। इससे पहले ग्रामीणों ने करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया था। पीड़ित नरायन कुशवाहा ने बताया कि इस आग में एक रिहायशी झोपड़ी में रखा पांच हजार रुपये व गृहस्थी का सामान जल गया। दूसरी झोपड़ी में बंधी तीन भैसें जल गईं। जिसमे एक भैंस की जलने से ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होने पर राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।