ट्रेन में चोरी की उस्ताद नंदिनी, निवासी नवल का डेरा-दिलदारनगर गिरफ्तार

मऊ – ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को लेकर परेशानी जीआरपी बुधवार को भारी सफलता हाथ लगी। जीआरपी ने बेल्थरोड से गाजीपुर की महिला को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया। महिला गाजीपुर जनपद के दिलदार नगर की है। पूछताछ में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं। लेडी चोर वाराणसी-भटनी और वाराणसी- बलिया मार्ग पर ट्रेनों में चोरी को अंजाम देती थी। पकड़े जाने के बाद जीआरपी ने राहत की सांस ली है।
वाराणसी जनपद के आदमपुर थाना अंतर्गत राजघाट निवासी रोहित सिंह ने 24 जून को अपनी पत्नी शशिबाला सिंह पर्स से चोरी गहने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह काशी एक्सप्रेस से वाराणसी जाने के लिये बेल्थरारोड स्टेशन से चढ़े थे। महिला ने इनकी पत्नी का पर्स खोलकर गहने चोरी कर लिया था। मामले में जीआरपी मऊ में केस दर्ज हुआ था। इसी को लेकर थानाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र बुधवार को दलबल के साथ ट्रेनों पर नजर रखे हुये थे। बेल्थरारोड स्टेशन पर एक संदिग्ध महिला दिखी। जब इससे पूछताछ शुरू किये तो मामला सामने खुलकर आ गया। इसके पास से चोरी की सोने की चेन, मंगलसूत्र और कान का टप्स 50 हजार रुपये कीमत का बरामद हुआ। महिला की पहचान नंदिनी निवासी नवल का डेरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर के रुप में हुई। महिला ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि वह वाराणसी- बलिया व वाराणसी- भटनी रेलमार्ग पर ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी। मामले में पुलिस को कई और सुराग हाथ लगे हैं।