ट्रेन से गिरकर युवक तीन हिस्से में कटा

गाजीपुर -मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर आकाश बिन्द आयु 15 वर्ष पुत्र दशरथ बिन्द की सोमवार की दोपहर में मौत हो गई। जानकारी होने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेजा। नंदगंज थाना क्षेत्र के रठौली सराय गांव निवासी आकाश बिन्द अपने दीदी के घर मुहम्मदाबाद गया था। कुछ देर रहने के बाद पैसेंजर ट्रेन से लौट रहा था। ट्रेन में भीड़भाड़ अधिक होने के कारण गेट पर खड़ा था। ट्रेन कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि अचानक यात्रियों में धक्का-मुक्की होने के चलते वह ट्रेन से गिर गया। ट्रेन में फंसकर कुछ दूर तक घसीटता हुआ गया। बाद में पहिया के नीचे आने के कारण शरीर तीन हिस्सों में बंट गया। किशोर के ट्रेन से गिरने के बाद यात्रियों ने शोर-शराबा शुरू किया तो चालक ने ट्रेन को आगे ले जाकर रोक दिया। यात्री वहां पहुंचे और पहचान का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल सका। उसी दौरान ट्रेन में सवार नंदगंज थाना क्षेत्र के छात्र नेता चंद्रिका कनौजिया भी पहुंच गए और किशोर का शव देखने के बाद शिनाख्त किया ।