ट्रेन हादसे मे मारे गये लोगो के शव ,आज 10 बजे पहुचेगा ब्राम्हणपुरा,चोचकपुर होगा शवदाह

image

गाजीपुर – पटना-इन्दौर ट्रेन हादसे मे करण्डा विकास खंड के ब्राम्हण पुरा निवासी स्व०शिवलाल वर्मा के परिवार के मृतक राकेश,हेमवन्ती देवी,पुजा का शव परिवार के लोग कानपुर से लेकर वाराणसी पहुँच चूके है। हादसे के बाद काफी खोज बीन करने पर प्रतिभा और आरोही घटना स्थल से 15 कि०मी० दुर चिकित्सालय मे भर्ती मिली। काफी खोज बीन के बाद भी कौशेल्या देबी का न तो शव मिला और न किसी चिकित्सालय मे भर्ती मिली । ट्रेन हादसे मे मृतक राकेश वर्मा का 22 नवंबर को तिलक था और 26 नवंबर को विवाह था। डाँ०राजकुमार सिह गौतम कल 4 सायम दुखी परिवार के प्रति शोक शम्बेदना व्यक्त करने पहुँचे थे, लेकिन परिवार मे किसी के न होने कारण गांव वालो से आज आने को कह कर चले गये। शवदाह आज 11 बजे दिन मे चोचकपुर शवदाह स्थल पर होगा।

Leave a Reply