ट्रैक्टर से कुचल कर एक की मौत,दो घायल
जंगीपुर (गाजीपुर) – जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठीयां गांव निवासी 21 वर्षीय किशन शर्मा व जंगीपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 के निवासी मेहंदी रजा आयु 22 वर्ष तथा आदिल एक ही बाइक पर सवार होकर गाजीपुर शहर में कार्य से आए हुए थे । जब वह वापस जा रहे थे तो अंधऊ गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर के चपेट में आ गए। दुर्घटना स्थल पर ही किशन शर्मा की मृत्यु हो गई। जबकि दोनो मेहदी रजा व आदिल को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार होने मे कामयाब हो गया।