ट्रैक्टर से कुचल कर किशोर की मृत्यु

गाजीपुर -कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चवनपुर गनी गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई । हादसे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । बताया जा रहा है कि चवनपुर गनी गांव निवासी सुनील कुमार आयु 12 वर्ष साइकिल से कहीं जा रहा था तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची कासिमाबाद पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मुकदमा पंजीकृत करते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।