ट्रैक पर गिरे पेंड से टक्कराई ट्रेन

गाजीपुर- गोरखपुर से वाराणसी जा रही चौरीचौरा एक्सप्रेस सोमवार की भोर 3.18 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। जखनियां रेलवे स्टेशन से हुरमुजपुर हाल्ट के बीच ट्रेन का इंजन ट्रैक पर पड़े पेड़ से टकरा गया। चालक की समझदारी से ट्रेन संभल गई लेकिन इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह सादात स्टेशन लाया गया। करीब तीन घंटे बाद दूसरे इंजन मंगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं। भोर में करीब पौने तीन बजे तेज आंधी व पानी आने से कई पेड़ व टहनियां गिर पड़ीं। एक पेड़ जखनियां रेलवे स्टेशन से हुरमुजपुर हाल्ट के बीच गिर पड़ा। गोरखपुर से वाराणसी जाते चौरीचौरा एक्सप्रेस जखनियां स्टेशन पर आंधी-पानी के चलते आधा घंटा तक सिग्नल न मिलने से रूकी रही। आंधी-पानी समाप्त होने पर कासन के सहारे ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। जखनियां रेलवे स्टेशन से हुरमुजपुर हाल्ट के बीच गिरे पड़े को चालक राकेश ¨सह जब तक देख पाते इंजन गिरे पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन को किसी तरह सादात स्टेशन पर लाया गया। करीब तीन घंटे बाद वाराणसी से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन आगे रवाना किया गया। आंधी-पानी के चलते 55149, 55163, 55122 सवारी गाड़ी व दादर एक्सप्रेस विलंबित रही। इस बीच यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply