ठंढ लगाने से स्कूल प्रबंधक की मौत , माँ,बाप और पत्नी बेहाल

गाजीपुर-सादात थानक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम ससना निवासी बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर डा०पी०एन०सिह के इकलौते पुत्र सर्वेश सिह उर्फ छोटु सिह आयु 27 वर्ष , अपने बडी बहन हिमानी सिह के यहा शाहगंज जौनपुर खिचड़ी लेकर बाईक से गये थे। बडी बहन के घर से वे देर सांम घर लौटे। बाईक खडी कर घर के अन्दर अभी प्रवेश किया ही था कि अचानक धडाम से गिर पडे। परिजन उनको वाहन मे लेकर वाराणसी के लिये निकल पडे । वाराणसी पंहुचने से पुर्व ही सर्वेश ने दम तोड दिया। सर्वेश सिह ससना गाँव मे रामाधार सिह मेमोरियल पब्लिक स्कूल का संचालन किया करते थे। सर्वेश की दो वर्ष पुर्व शादी हुई थी। सर्वेश के असमय मृत्यु से माँ आशा देवी, बहन तनूजा सिह और पत्नी तन्नू सिह का रो रो कर बुरा हाल है। सर्वेश का एक 8 मांह का पुत्र भी है।

Leave a Reply