ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले गये जेल,मुख्य आरोपी फरार
गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पारो गांव अंतर्गत लौवाडीह-जोगा मार्ग का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार संतोष राय से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार दिन बाद मंगलवार को एक आरोपी को धर दबोचा। अभी तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
बीते छह अप्रैल की शाम ठेकेदार संतोष राय अपने मजदूरों के साथ पारो गांव के बाहर लौवाडीह-जोगापुर मार्ग का निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी दौरान एक स्कार्पियो सवार सात बदमाश मौके पर पहुंचे और ठेकेदार से रंगदारी मांगने लगे थे। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने फायरिंग झोंक दिया। लेकिन मजदूरों के चिल्लाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इस घटना में ठेकेदार बाल-बाल बच गया। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी ने तीन टीम गठित कर लगा दी थी। बीते नौ अप्रैल की सुबह जोगा गांव स्थित पुलिया से पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा। जबकि मुख्य आरोपी अमित राय और उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए सुबह में पुलिस टीम ने ढोड़ाडीह रेलवे स्टेशन एक बदमाश को धर दबोचा। लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी और अन्य पकड़े नहीं गए हैं। इस संबंध में एएसपी ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर ने बीते नौ अप्रैल को जोगा गांव के पुलिया से जोगा निवासी डिंपल राय, बिट्टू राय और मुहम्मदाबाद कोतवाली के खेमपुर गांव निवासी पुनीत कुमार उर्फ सोनू को पकड़कर जेल भेज दिया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।