डाँ० राजकुमार गौतम ने गाजीपुर सदर विधान सभा मे किया गणेश पुजा पंडालो मे दर्शन व पुजन
गाजीपुर बहुजन समाज पार्टी से पुर्व विधायक डाँ० राजकुमार सिह गौतम ने सदर विधान सभा मे स्थापित बिभिन्न गणेश पुजा पंडालों मे भ्रमण किया । डाँ० राजकुमार सिह गौतम के साथ गौरव जयशवाल, रविकांन्त सिह , अशोक यादव, धीरेन्द्र सिह , योगेश सिह,उमेश सिह , शुनील दुवे,बिट्टु सिह ,उमेश सिह, मोनू वर्मा ,आदि सहयोगी साथ मे थे। मैनपुर के गणेश पुजा समिति के आग्रह पर डाँ० राजकुमार सिह गौतम ने मैनपुर मे स्थापित गणेश प्रतिमा के दृष्टि पट का आनावरण करते हुए कहा कि ” मै गाजीपुर की मिट्टी मे पैदा हुआ हु और गाजीपुर की अपने तन,मन और धन से मरते दम तक सेवा करूगा ” ।