डा०अम्बेडकर व संत रविदास की प्रतिमां क्षतिग्रस्त
मरदह (गाजीपुर)- मरदह थाना क्षेत्र के डंडापुर गांव में होलिका दहन की रात्रि को अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं संत रविदास जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना की जानकारी जब दलित बस्ती के लोगों की हुई तो सारे लोग आक्रोशित हो गए और प्रतिमा के निकट आ करके धरना देने लगे। धरने की सूचना के बाद मरदह की पुलिस पहुंची और उन को समझा-बुझाकर के उनके धरने समाप्त कराया और अज्ञात अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया। सूत्रों के अनुसार रविदास जी और डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा अगल-बगल स्थापित है ।रविदास जी की प्रतिमा का दाहिना हाँथ और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की उंगली को अराजकतत्वों तोड़ दिया। थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और थानाध्यक्ष ने प्रतिमा का अपने व्यक्तिगत खर्च से पुनर्निर्माण कराया।