डा०राजकुमार सिह गौतम की सक्रियता से बसपा,सपा और भाजपा के प्रत्याशी बेचैन

1350

image

गाजीपुर- लोकतंत्र के महापर्व मे सभी राजनैतिक दलों की सेनाओं के सिपाही और सेनापति युद्ध के लिये एकदम से तैयार बैठे है।
कभी जमानियाँ से बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधायक रहे डा०राजकुमार सिह गौतम की सदर विधान सभा मे सक्रियता से सपा,बसपा और भाजपा के घोषित प्रत्याशी काफी परेशान दीख रहे है। सपाई डा०गौतम के सक्रियता से बेपरवाह दिखाई दे रहे है। लेकिन बसपा और भाजपा के घोषित वर्तमान प्रत्याशी काफी परेशान दिखाई दे रहे है। डा० राजकुमार सिह गौतम के प्रति बसपा कार्यकर्ताओं का एक वर्ग  आज भी कहीं भी जाने को तैयार है। भाजपा का परंपरागत मतदाता किसी कद्दावर क्षत्रिय को टिकट न देने से अलग नाराज है और विकल्प की तलाश मे है। सदर विधान सभा मे सपा ने अपने मंत्री विजय मिश्र का टिकट काट कर ब्राम्हण मतदाताओं को अलग ही नाराज कर बैठी है उन्हें भी मतदान का अवसर और विकल्प का तलाश है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पुजन के दिन करण्डा क्षेत्र के पुजा पंडालों डा०गौतम का रात्रि 12 बजे तक चलना और देवकली ,मनिहारी और सदर ब्लॉक के गांवों मे डा०गौतम पिता और छोटे भाई धर्मेन्द्र सिह का चलना , डा० गौतम के चुनाव लडने का खुला संकेत है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries