गाजीपुर- करंडा क्षेत्र के निवासी दैनिक जागरण के क्षेत्रीय संवाददाता व राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ से जुड़े पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या 21 अक्टूबर 2017 को करंडा क्षेत्र के कुख्यात राजू यादव और उसके साथियों ने सुबह 8:00 बजे उनकी दुकान पर गोलियों से छलनी कर के हत्या कर दिया था । पत्रकार राजेश मिश्रा क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन व अवैध दारू तस्करी के प्रबल विरोधी थे। पत्रकार की हत्या के बाद तमाम लोगों ने मातमपुर्सी तो किया, लेकिन पीड़ित परिवार और उसकी विधवा को यदि किसी ने आर्थिक सहायता दिया या दिलाया तो उनमें एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने दो लाख और डॉक्टर संगीता बलवंत जो सदर की विधायिक है। इन्होंने अपने प्रयास से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष से पत्रकार राजेश मिश्रा की विधवा को रू० 1.25 लाख का चेक अपने प्रयास से दिलवाया ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma