डा० बिहीन जिलाचिकित्सालय में जर्मन सीटिस्कैन मशीन

गाजीपुर –जिला अस्पताल में सिटी स्कैन सुविधा की मांग काफी दिन से हो रही थी। जिला अस्पताल के पुराने भवन में लोगों की यह मंशा पूरी नहीं हो पाई। गोराबाजार में बने जिला अस्पताल के नए भवन में यह सुविधा अब शुरू होने जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। अब तक सिटी स्कैन निजी केंद्रों पर ही होता था जो दो से आठ हजार रुपये वसूलते थे। सीटी स्कैन मशीन का इंस्टालेशन कार्य पूरा होने के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में इसका पहले तकनीकी ट्रायल होगा। इसके सफल होने के बाद मरीजों की जांच शुरू की जाएगी। एचएलएल लाइव केयर लगा रही है यह मशीन

Leave a Reply