डीपीओ,सीडीपीओ को प्रतिकुल प्रविष्टि और बीडीओ का बेतन रोकने का निर्देश-सीडीओ

गाजीपुर- मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आज विकास खण्ड सदर के ग्राम अधऊ में अग्रसेन पब्लिक स्कूल, ग्राम पंचायत कायाकोट उर्फ कुर्था एवं विकास खण्ड सैदपुर के ग्राम प्राथमिक विद्यालय रामपुर मे पौधरोपण के साथ शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता हेतु नित्य, नाटक, गीत के माध्यम से खुले में शौच मुक्त कराने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम अधऊ में अग्रसेन पब्लिक स्कुल पहुचकर वेलफेयर क्लब ग्रीन वसुन्धरा-वर्ष 2003 के अन्तर्गत – 09 अगस्त, 2018 को विद्यालय के प्रधानार्चाय एवं बच्चो द्वारा स्वागत किया गया और बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चो को धन्यवाद दिया। क्लब द्वारा पब्लिक स्कूल के परिसर में मुख्य विकास अधिकारी एवं बच्चो द्वारा पौधरोपण का कार्य किया गया जिसमें 100 वृक्ष लगाये गये उसके उपरान्त विद्यालय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को वेलफेयर क्लब ग्रीन वसुन्धरा-2018 का स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। उसके उपरान्त ब्लाक सदर के ग्राम पंचायत कुर्था का आंगनवाड़ी केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे उन्होने घर में आंगनवाड़ी केन्द्र देखकर नाराजगी व्यक्त की और कार्यक्रम अधिकारी और सीडीपीओ को प्रतिकुल प्रविष्टी देते हुए सख्त से सख्त हिदायत दी की जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य जो अधूरे पडा है उनका तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराया जाय अन्यथा कार्य दूसरे ठेकेदार को सौप कर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चो के साथ उनके माताओ से भी हाल जाना और बच्चो का नाखून चेक करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। रजिस्टर चेक किया और निर्देश दिया कि पिता के स्थान के साथ साथ मॉ का प्रथम स्थान दिया जाय। उन्होने विकास खण्ड अधिकारी देवकली को कार्य में लापरवाही पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक सैदपुर के प्राथमिक विद्यालय रामपुर पहुचकर खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु जनमानस व विद्यालय के बच्चो के बीच नाटक, नुक्कड़ एवं गीत द्वारा जागरूक कराया गया और शपथ भी दिलाई। ग्रामीणो को खुले में शौच से मुक्त दिलाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने शौचालय बनवाने की अपील। और उन्होने कहा कि हर घर में शौचालय बनवाये और बिमारी को घर से दूर भगाये। यही हमारा शपथ है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा शौचालय बनवाने के लिए प्रत्येक एक शौचालय पर 12 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है। गॉव स्वच्छ रहेगा तो जिला स्वच्छ रहेगा। उन्होने प्राथमिक विद्यालय पर बच्चो के संघ मुख्य विकास अधिकारी ने पौध रोपण भी किया। सभी को निर्देश दिया कि 15 अगस्त, 2018 से पहले लक्ष्य को पूरा किया जाय।

Leave a Reply