डी०आई०ओ०एस० मुक्त लेकिन मूल्यांकन बहिष्कार जारी

गाजीपुर-जिलाधिकारी के. बाला जी के अनुरोध पर शिक्षको ने जिला विद्यालय निरीक्षक को रिहा कर दिया। शिक्षको और जिलाधिकारी के बीच वार्ता बेनतीजा रही। इस संदर्भ में शिक्षक नेता विनोद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुरोध पर शिक्षक भाईयो ने जिला विद्यालय निरीक्षक को रिहा कर दिया, लेकिन जिलाधिकारी ने वार्ता में कोई ठोस पहल नही किया जिससे की कल मूल्यांकन कार्य शिक्षक कर सकें। उन्होने बताया कि हमारी मांग है कि भ्रष्ट डीआईओएस को तत्काल कार्यमुक्त किया जाय। वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन के लिए शासन को पत्र लिखा जाये, बकाया भुगतान का आदेश दिया जाये। लेकिन जिलाधिकारी किसी भी मांग को पूरा करने में असमर्थ दिखे, इसलिए शुक्रवार को भी शिक्षक मूल्यांकन कार्यो का बहिष्कार करेंगे।

Leave a Reply