डी०एम० गाजीपुर 14 मई को लखनऊ तलब

गाजीपुर -राज्य सूचना आयुक्त पारस नाथ गुप्त ने जिलाधिकारी के बालाजी को 14 मई को लखनऊ स्थित अपने मुख्यालय में तलब किया है। सिद्धेश्वरनगर के रघुवंश नारयण सिह ने विक्ट्री मेमोरियल क्लब के मामले में सूचना मांगी थी। उन्हें सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। इसकी अर्जी रघुवंश नारायण सिह ने राज्य सूचना आयुक्त के यहां लगाई। अर्जी की सुनवाई पर हर बार जिलाधिकारी की जगह सदर तहसीलदार उपस्थित होते रहे। अपीलार्थी ने इस पर आपत्ति की तो सूचना आयुक्त ने इसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को उपस्थित होकर प्रकरण में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया।