तगादा कर वापस लौट रहे व्यवसायी को छिनैतो ने पीटा

गाजीपुर- दुल्हपुर बाजार से रविवार की रात तगादा कर स्कूटी से वापस घर लौट रहे एक व्यवसायी को तीन नकाबपोश बदमाशों ने मारपीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी। सोमवार को व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया।
स्थानीय बाजार निवासी राधेश्याम जायसवाल आस-पास क्षेत्रों में स्थित जनरल स्टोरों पर सामान की सप्लाई करते हैं। देर रात वह विभिन्न जनरल स्टोर पर की गई सप्लाई का तगादा कर अपने स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह घर के पास पहुंचे पहले से घात लगाए नकाबपोश तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। व्यवसायी के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिवार के सदस्य घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। यह देख बदमाश पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घायल व्यवसायी को मेडिकल जांच के लिए धर्मागतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।