तिसरी आंख के चलते ,पकडे गये लूटेरे

गाजीपुर- 1 फरवरी की रात को तीन लुटेरों ने लालदरवाजा स्थित रेड चीफ शोरूम से तमंचे के बल पर 15000 का कपड़ा लूट लिया । लेकिन लुटेरों को यह पता नहीं था , कि उनकी यह करतूत तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है । तीनो लुटेरे एक साथ दुकान मे फिर कुछ देर बाद , दो लुटेरे शो रूम से बाहर आकर ,बाइक स्टार्ट कर अपने तीसरे साथी का इंतजार करने लगे ।तीसरे साथी ने दुकान से 15000 का कपड़ा लिया और लेकर चलने लगा , यह देख दुकान के मालिक ने, उसे रोक कर कपड़े का पैसा देने को कहा तो, लुटेरे ने दुकान के मालिक को तमंचा सटा दिया । भयभीत दुकान के मालिक ने उस समय खामोश रहने मे ही अपनी भलाई समझा । लूटेरों के चले जाने के बाद ,दुकान के मालिक ने कोतवाली फोन किया । पुलिस जब मौके पर पहुंची ,तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। लूटेरों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर, लूटेरों को चिन्हित कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुखदेवपुर चौराहे से अभिषेक राय, निवासी काली नगर कॉलोनी ,सत्यम चौबे उर्फ छोटु व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। लूटेरों को गिरफ्तार करने मे शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह , एस.ओ.जी.प्रभारी विनय सिह ,उप निरिक्षक नसीम अख्तर, नागेंद्र सिह आदि पुलिस कर्मचारी थे।

Leave a Reply