तीनों अपहरणकर्ता गये जेल

गाजीपुर-कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि देर रात तलवल के पास गश्त के दौरान एक सफारी वाहन के शीशे पर चढ़ी काली फिल्म पर शक होने पर उसे रोक लिया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे एक व्यक्ति का हाथ-पैर बांधकर सफारी में सवार तीन बदमाश कहीं ले जा रहे थे। सभी को जब पकड़कर कोतवाली लाने के बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव निवासी श्रवण गुप्ता की सहेड़ी चट्टी पर किराना की दुकान है। जब देर शाम दुकानदार दुकान बंद कर घर जा रहा था तो बदमाशों ने उसे बीच रास्ते से ही अगवा कर लिया। साथ ही उसको मारपीट कर घायल करने के साथ हाथ-पैर बांधकर हत्या की नियत से सफारी में लेकर तीनों बदमाश कहीं ले जा रहे थे। तीनों बदमाश सहेड़ी गांव निवासी अजीत, वीरेंद्र राम और दीप रोशन के खिलाफ पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्जकर चालान कर जेल भेज दिया गया है

Leave a Reply