तीन पशु तस्कर और नौ मवेशी पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह -आठगांवा मोड़ के पास बुधवार की सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल हुई ।इसके साथ ही पुलिस को पीकप में 9 मवेशी बरामद हुए। मुखबिर की सूचना पर खानपुर पुलिस ने नायकडीह -अठगांवा मोड़ पर घेराबंदी करके पिकअप को रोका और पिकअप में लदे 5 गाय और तीन बछड़े लदे हुए थे ।पुलिस ने 3 पशु तस्करों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।