तीन युवा लूटेरे पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर-बिरनो थाना ने पुलिस ने तीन शातिर लुटेरो को लूट की हुई मोबाइल के साथ गुरुवार की रात धर दबोचा।थानाध्यक्ष धर्मबीर सिंह ने बताया कि तीनों लुटेरे जनपद में बिभिन्न स्थानों पर राहगीरो के मोबाइल व पैसा इत्यादि लूटने का काम करते थे।पुलिस ने तीनों लुटेरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गौरतलब है कि गुरुवार की रात्रि ट्रैक्टर चालक सन्तोष यादव निवासी बल्लीपुर अपने मालिक के घर रायपुर म़े ट्रैक्टर खड़ा कर अपने घर लौट रहा था, अभी वह चककपिल गांव के पास पहुँचा ही था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने संतोष को मार-पीट कर उसका मोबाइल फोन और 5 सौ रुपया नगद छीन फरार हो गए।ग्रामीणों की मदद से संतोष ने इसकी सूचना विरनो पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लुटेरो की घेराबंदी कर गोपालपुर गाव के पास से उन्हें गिरफ्तार कर मोबाइल फोन व नगदी बरामद कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त। 1-राकेश यादव निवासी सिहाबारी(मठिया)2-आनंद यादव निवासी सिहाबारी 3-आशीष यादव,निवासी सिहाबारी तीनो थाना विरनो जनपद गाजीपुर के निवासी है।

Leave a Reply