तीन शातिर चोर गिरफ्तार एक फरार
गाजीपुर- सैदपुर कोतवाल शरद चंद्र त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर अपराध की नियत से गंगा पुल से सैदपुर में आएंगे। सूचना सक्रिय हुई पुलिस टीम कोतवाल शरद चंद्र त्रिपाठी और उपनिरीक्षक जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में प्रवीण यादव, पीसी पांडेय, अनूप यादव और सिपाही विनोद कुमार, कमलेश यादव, देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार के साथ गंगा सेतू के अप्रोच पर खड़े हो गए। सूचना की जानकारी पाकर क्षेत्र में गश्त कर रही एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान चंदौली के तरफ से एक बाइक और एक स्कूटी पर चालक सहित सवार दो-दो युवक आते दिखाई पड़े। पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार एक युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। लेकिन पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को धर-दबोचा। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम वाराणसी के पहाड़ी गेट निवासी नान्हू उर्फ दीपक यादव, वाराणसी के हनुमान फाटकर निवासी बाबु उर्फ तुषार जायसवाल, वाराणसी के आदमपुरा कज्जाकपुरा निवासी रामजी उर्फ गठरी राजभर बताया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने फरार बदमाश का नाम जिले के सदर कोतवाली के नागतारा निवासी ओमप्रकाश यादव है। कोतवाल शरद चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार पेशेवर अपराधी है बाबू उर्फ तुषार जायसवाल पर 8 मुकदमें है, जिसमे 5 लूट के है। वहीं दीपक जायसवाल पर भी लूट सहित कई मुकदमें दर्ज है। बदमाशों ने बीते 17 दिसंबर की रात 2 बजे एक बिल्डिंग मटीरियल की दुकान से 62 हजार 200 रुपये और दो मोबाइल और 2 जैकेट की चोरी की थी। जबकि उसी दिन सिधौना में ही अंगेरजी शराब की दुकान में चोरी के दौरान सेल्समैन को गोली मार दी थी। जबकि उसके सुबह चोलापुर के नाथुपुर में भी लूट की घटना को अंजाम दिए थे। उन्होंने बताया कि सभी को पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया गया है