तीस लाख के लागत से बनेगा रैनबसेरा

गाजीपुर ( जखनियां)-अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश सहमंत्री संजीव गुप्ता ने बताया कि तीस लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस रैन बसेरा में महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग प्रसाधन कक्ष, पानी टंकी, सोलर पंप, सोलर लाइट के साथ ही कम्प्यूटर कक्ष की स्थापना कराई जाएगी। ताकि आदिवासी-वनवासी मुसहर समाज के बच्चे आधुनिक शिक्षा का भी लाभ उठा सकें। स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कालेज मंदरा के प्रबंधक ओमकार उर्फ़ अटल सिंह ने मुसहर समाज के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए छात्रों के लिए अपने विद्यालय में इंटर तथा छात्राओं के लिए स्नातक तक की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कराने की घोषणा की। ग्राम प्रधान वंदना सिंह एवं उनके प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना ने जनपद के सांसद एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को इसके लिए साधुवाद देते हुए कहा कि रैन बसेरा से ग्रामीणों को लाभ मिलने की बात कही। कहा कि इसके बनने के बाद यात्रियों समेत गरीबों को सर छुपाने की जगह मिल जायेगी। उन्होंने भूमि पर भूमि पूजन के माध्यम से कार्य का शुभारंभ कराया। इस मौके पर अजीत कुमार, रामराज बनवासी, उषा बनवासी, नंदू बनवासी, राजकुमार, अफजाल, गौरव, संजय सिंह, अखिलानंद सिंह, अटल सिंह, कमला पांडेय, संजय पांडेय, डब्लू आदि मौजूद रहे। अंत में प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना ने सभी के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply