तो क्या अखिलेश की सपा से ओपी और सादाब की होगी विदाई ?
गाजीपुर , महिनो समाजवादी पार्टी पर कब्जा को लेकर बाप मुलायम और बेटे अखिलेश के मध्य चले जंग मे पुर्व कैविनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों मे से एक ओमप्रकाश सिह का राजनीतिक कैरियर इस समय डवाडोल लगरहा है। पुर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिह और सैयदा शादब फातिमा को सदैव ही शिवपाल गुट का माना गया है। शिवपाल और अखिलेश की जंग , अंसारी बन्धुओं की कौमी एकता दल के सपा मे बिलय को लेकर शुरू हुई थी। शिवपाल और अखिलेश के जंग मे जिन लोगों की पहली सहादत हुई उसमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और गाजीपुर के कद्दावर नेता ओमप्रकाश सिह और शादाब फातिमा पहले नम्बर थे। ओमप्रकाश सिह के महत्व को इसी बात को समझा जा सक्ता है कि पुर्वाचंल के सभी चुनाव का मैनेजमेंट ओपी के जिम्मेदारी पर ही मुलायम और शिवपाल छोड देते थे। ओपी और शादाब का अब क्या होगा समर्थक यह सोच कर काफी परेशान है। वैसे अन्दर खाने यह खबर भी काफी गर्म है कि राजा भईया के अगुआई मे कई समाजवादी राजपूत नेता भाजपा का दामन थामने के लिए बेकार है।