तो क्या अखिलेश गाजीपुर मे सदर,जंगीपुर,जहुराबाद और जमानियाँ मे बदलेंगे सपा उम्मीदवार ?

गाजीपुर- समाजवादी पार्टी मे मचे घमासान के बाद ,अब प्रत्याशीयों को लेकर घमासान मचने की सम्भावना आम लोगों मे देखी जा रही है। अपुष्ट खबरों के अनुसार समाजवादी पार्टी और चूनाव पर कब्जे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पसंद के उम्मीदवारों की सुची तैयार करने मे लग गये है। अखिलेश खेमे से जूडे गाजीपुर के युवा सपाईयों की बातो पर भरोसा करे तो गाजीपुर सदर सीट पर कुसुम्ही कला निवासी और ग्राम प्रधान परसुराम बिन्द को सपा अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है। जंगीपुर से ग्राम मलिकपुरा निवासी जै माँ काली रामकरन उ०मा०विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल यादव को टीम अखिल अपना प्रत्याशी बनाने जा रही है। जमानियाँ विधान सभा से पुर्व सांसद राधेमोहन सिह के भाई हिरन सिह को टीम अखिलेश अपना प्रत्याशी बनाने जा रही है। विधान सभा जहुराबाद से मरदह बाजार निवासी ठेकेदार महेन्द्र चौहान को टीम अखिलेश अपना प्रत्याशी बनाने जा रही है।