तो क्या बजरंगी की हत्या शुनील, अरविंद और रामनिवास राठी ने किया ?

1381

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर हत्या की वारदात के बाद जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा है। इससे जुड़े नए तथ्यों पर भी माथापच्ची बढ़ती चली जा रही है। अभी तक की जांच में जो हत्याकांड की कहानी उभर कर सामने आ रही है। उसमें पाया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी को एक नहीं दो पिस्टल से गोलियां मारी गई हैं। इसके अलावा इस वारदात में सुनील राठी के अलावा भी दो लोगों के शामिल होने की चर्चा आम है। अब सवाल यह उठ रहा है कि कहीं मुन्ना बजरंगी पर गालियां बरसाने में उसका सगा भाई तो शामिल नहीं था। सुनील का बड़ा भाई अरविंद राठी उसके आने से पहले ही बागपत जेल में बंद है। जेलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा उससे भी पूछताछ की जा रही है। वैसे भी पुलिस जाँच में हत्या में दो असलहे के प्रयोग और तीन लोगों के सामिल होने की चर्चा बहुत पहले से है।

जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील राठी का बड़ा भाई अरविंद राठी करीब एक साल से यानी सुनील राठी के यहां आने के पहले से बागपत जेल में बंद है। हत्या के मामले में वह भी उम्रकैद की सजा काट रहा है। सुनील राठी के यहां आने के बाद चाचा के साथ जेल में उसकी भी धमक बढ़ गई थी। बताया जाता है कि वैसे तो वह बैरक में बंद था, मगर उसकी आवाजाही जेल के हर हिस्से तक थी। आठ जुलाई की रात जब पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल में लाया गया था उस समय सुनील राठी, उसका सगा भाई अरविन्द राठी व ताऊ राम निवास राठी बागपत जेल में ही बंद थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries