तो क्या शिवपाल यादव और अखिलेश की जंग मे शहीद होंगे विजय मिश्रा ?
गाजीपुर सदर विधान सभा से विधायक व उत्तर प्रदेश के धरमार्थ कार्यमंत्री विजय मिश्रा जी का टिकट गाजीपुर सदर विधान सभा से कटने वाला है , यह आफवाह है या सच यह तो वही लोग जाने जो विजय मिश्रा जी को कभी देवरीयां तो कभी भदोही से विधान सभा का चूनाव लडने का दावा करते है। कल 12 दिसंबर को हमारे कई पत्रकार मित्र कचहरी मे इकट्ठा थे उसी समय हमारे एक पत्रकार मित्र जो राष्ट्रीय स्तर के दैनिक समाचार के गाजीपुर संवाददाता है , मुझे एक तरफ खिच ले गये और मुझसे धीरे से कान मे कहा कि जानते है गाजीपुर सदर से अफजाल अंसारी विधान सभा का चूनाव लडेगें , मैने कहा क्या बकते हो यार , यह कहाँ संभव है ? अफजाल अंसारी का कद विधायक से बहुत उंचा है। इस पर हमारे मित्र ने कहा ,मै आप को पक्की खबर बता रहा हुँ। खैर थोडी देर बाद हमारे दिल अजीज फोटोग्राफर मित्र मिल गये और मै अपनी जिज्ञासा को उन से कह बैठा कि क्या अफजाल अंसारी गाजीपुर सदर से विधान सभा का चूनाव लडेगें क्या ? फोटोग्राफर मित्र ने मुझसे पुछा किसने ऐसा कहा तो मैने अपने संवाददाता मित्र कि तरफ इसारा किया। फोटोग्राफर मित्र ने उनकी तरफ देख कर मुस्कराया और कहा यह संभव नही है। आगे क्या होगा मै भी नही जानता लेकिन गाजीपुर सदर विधान सभा से अफजाल अंसारी के चूनाव लडने की चर्चा बडी जोर शोर से चट्टी और चौराहों पर है। भाई लोग तर्क भी दे रहे है कि विजय मिश्रा अखिलेश खेमे के है और अफजाल अंसारी शिवपाल खेमे के है , इस लिये मिश्रा जी का टिकट कटना निश्चित है। यह आफवाह साबित होगा या सच , यह तो समय ही बतायेगा।