तो जान नही छोडेगे डाँ०राजकुमार गौतम
बहुजनन समाज पार्टी से निष्कासित डा० राजकुमार सिह गौतम फिरहाल बसपा की जान छोडने के मुड मे कतई नही लग रहे है। अपने बसपा से निष्कासित होने के दो दिन बाद 22 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर सदर बिधान सभा के 36 गाँव के पुजा पंडाल मे रात्रि 2 बजे तक चलना और दुल्हपुर थाना क्षेत्र की गैगरेप पीडित दलित किसोरी को चिकित्सालय मे देखने जाना और 21000/की आर्थिक मदद् करना यह प्रमाणित करता है कि डाँ०राजकुमार गौतम फिरहाल बसपा की जान छोडने के मुड मे कतई नही है।