तो योगी जी के 18 घंटे का फरमान हवाहवाई

गाजीपुर- सेवराई विद्युत आपूर्ति फीडर से जूडे ग्रमीणों ने विद्युत कटौती से आजिज आकार फिडर पर जम कर प्रदर्शन किया। दर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बिजली के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है। दिन-रात मिल कर चार से पांच घंटा ही बिजली का दर्शन हो रहा है। इससे भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है। बिजली के अभाव में एक तरफ जहां लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, वहीं पानी के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। हैंडपंपों और कुओं तक की भाग-दौड़ कर थोड़ा-बहुत पानी की व्यवस्था कर काम चलाने को विवश होना पड़ रहा है। जब बिजली रह रही है तो वोल्टेज इतना कम रह रहा है कि बिजली रहते हुए भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा बिजली आपूर्ति का फरमान जारी है। बावजूद इसके विभागीय लापरवाही के कारण पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। लोगों ने चेतावनी दिया कि यदि समय रहते आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में राजनरायन गुप्ता, सतेंद्र प्रजापति, मनोज गुप्ता, सद्दाम, मनीष गुप्ता, दीपक गोलू, मेराज, गुड्डू, कन्हैया गुप्ता, हीरा राय सहित दर्जनों लोग शामिल थे। इस संबंध में एसडीओ दिलदारनगर रत्नेश जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र को आने वाली विद्युत आपूर्ति की मेन सप्लाई में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। इसके मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। काम पूरा होते ही पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी

Leave a Reply