तो MLA डा०विरेन्द्र यादव के रिक्त सीट पर परसुराम बिन्द होगें दावेदार ?

गाजीपुर – जिलापंचायत के चेयर मैन और वर्तमान मे विधान सभा जंगीपुर के सपा विधायक डा०विरेन्द्र यादव को चेयरमैन पद के साथ सदस्य जिला पंचायत का पद छोडना ही था, और उन्हो ने सायद चेयरमैन पद छोड भी दिया। डा०विरेन्द्र यादव के सदस्य जिलापंचायत छोडने के बाद , उस सीट पर कौन होगा सपा से दावेदार इस बात के कायस अभी से लगाया जाने लगा है। सपा के अन्दरुनी सुत्रो की माने तो डा० विरेन्द्र की रिक्त सीट पर कुसम्हीं कला निवासी ईट भट्ठा व्यवसायी व ग्राम प्रधान परसुराम बिन्द से बेहतर कोई प्रत्याशी नही होगा। परसुराम बिन्द काफी दिनो से सपा से जूडे रहे है और वर्तमान मे जिला उपाध्यक्ष भी है। परसुराम बिन्द सदर विधान सभा गाजीपुर से वर्ष 2012 मे भी टिकट के दावेदार थे लेकिन अचानक विजय मिश्रा टपक गये और परसुराम बिन्द के अर्मान धरे के धरे रह गये। सपा के लोगो की सोच है कि वर्तमान मे डा०विरेन्द्र यादव के स्थान की पुर्ति कोई कर सकता है तो वह परसुराम बिन्द ही है, कारण भी साफ है नंम्वर 1 बिन्द जाति का होना तथा बिन्द बाहुल्य निर्वाचन क्षेत्र होना , नं०2 परसुराम बिन्द की आर्थिक स्थिति चेयरमैन पद का चुनाव लडने मे सक्षम होना भी है। अभी आगे क्या होगा ये तो भविष्य ही बतायेगा।

Leave a Reply