थाना करण्डा और सैदपुर कोतवाली के चक्कर मे डाँक कर्मी का शव उलझा
गाजीपुर- यह कहानी एक ऐसे अभागे डाँक कर्मी की है ,जिसका घर पडता सैदपुर कोतवाली के अन्तर्गत और मौत होती है करण्डा थाना अन्तर्गत आने वाले चकेरी गंगा घाट पर । तरांव निवासी 35 वर्षिय सुरेंद्र उर्फ साधु विश्वकर्मा नित्य की भाँती अपने गाँव से पाँच कि०मी० दुर चकेरी गंगा घाट पर नहाने के लिए जाते है और कपड़ा घाट पर उतारने के वाद गंगा मे नहाने उतरते हैं और गहरे पानी मे डूब जते हैं। इस की जान करी जब परिवार के लोगो को होती है तो मदद् के लिए सैदपुर कोतवाली को फोन करते है लेकिन वहा से कोई मदद् नही मिलने पर थाना करण्डा और रामपुर माँझा पुलिस चौकी को फोन करते है लेकिन वहा से भी कोई मदद् नही मिलती है ।
डाक कर्मचारी संघ के नेता बब्बन सिह और जिलाध्यक्ष आशोक सिह ने इस सम्बंध मे आज पुलिस अधीक्षक से मिल कर करण्डा पुलिस की सिकायत करेगें।