गाजीपुर- एक तरफ उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है तो दूसरी तरफ कुछ गांवों में खुलेआम ग्राम सभा की जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। हद तो यह है कि ग्रामीणों व ग्राम प्रधान के विरोध करने के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। सेवराईं तहसील क्षेत्र के बारा गांव में इसकी नजीर देखी जा सकती है। ग्राम प्रधान पति हाजी अकबर खां उर्फ गुड्डू ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी सेवराईं को प्रार्थना पत्र दिया है। उनका आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। रोकथाम करने पर विवाद की स्थिति हो रही है। गहमर थाने की पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया है। सामाजिक कार्यों में लगे गांव के लोगों का कहना है कि रोकथाम न होने के कारण अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है तथा वे लोगों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। ग्राम प्रधान बारा का कहना है कि इस मामले में जिलाधिकारी को पत्रक देकर अवगत कराया गया है। किसी भी कीमत पर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि मामला संज्ञान में आता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ग्राम समाज की भूमि पर अगर पक्का निर्माण हो गया है तो उसे तोड़वाया जाएगा।
