थाना नन्दगंज क्षेत्र मे 1 लाख की लूट

1958

गाजीपुर-थाना नन्दगंज के अन्तर्गत आने वाले ग्राँव सबुआ के निवासी रामअवघ शर्मा पुत्र स्व०रामवदन शर्मा रेलवे के रिटायर कर्मचारी नन्दगंज मे स्थित स्टेट बैक आफ इन्डिया की ब्रान्च से 1 लाख रूपया निकाला ने के बाद ,घरेलू  सामान की खरीद करने के बाद साईकल से सबुआं गाँव के लिये निकले ,लुटेरे बैक से ही रामअवध के पीछे लग गये । रामअवध शार्मा जब सौरम गाँव के आगे और सबुएआँ गाँव के पुर्व पुलिया के पहले पुहचे तो एक मोटर साईकल पर सवार दो लोगो ने ,1,, लाख रूपया और धरेलू सामान से भरे झोला को छीन कर सबुआं गाँव की तरफ निकल भागे । घटना से हत्प्रभ रामअवध की घीघी बध गयीं और कुछ छण तक मुह से आवाज भी नहीं निकली। नन्दगंज पुलिस FIR  दर्ज कर लुटेरे को पकडने के लिए हाँथ-पैर मार रही है।

लुटेरों ने

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries