दबंगो के दहसत से पुलिसकर्मी बैकफुट पर
गाजीपुर- भांवरकोल थाना क्षेत्र के गोड़ी गांव में रविवार को जबरन दीवार जोड़कर दरवाजा बंद कराने की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक पक्ष के विरोध का सामना करना पड़ा। मामले की नजाकत देख पुलिस को कदम पीछे खींचना पड़ा। इस मामले में दोनों पक्ष के 15 लोगों के खिलाफ शांति भंग आदि धाराओं में पाबंद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गांव के लालू यादव के दरवाजे के आगे गांव के ही कुछ लोग जबरन दीवार उठाने का प्रयास कर रहे थे। इसकी सूचना उसने डायल 100 पर की। जब डायल 100 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो काम करा रहे दुशरे पक्ष के लोगों ने पुलिस का जबरदस्त विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों को भगा दिया। इसकी जानकारी जब उन्होंने भांवरकोल थाने पर दी। तब वहां से उपनिरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल मय फोर्स साथ मौके पर पहुंच मामले की जानकारी लिए। इस दौरान जब पुलिस ने मौके से एक युवक को पकड़कर ले जाने लगी तो इसी दौरान काम करा रहे युवकों नें पुलिस को भला बुरा कहते हुए उनसे भिड़ गए। पुलिस वहां से किसी तरह से अपने को बचाते हुए एक पक्ष से लालू यादव व दूसरे पक्ष के पंकज राय को पकड़कर थाने ले गई। पूरे घटनाक्रम के दौरान कुछ पुलिस कर्मी मोबाइल से वीडियो बनाने में लगे थे। थानाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद था। पुलिस से बदसलूकी का पता नहीं है। दोनों पक्ष से 15 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस से बदसलूकी का मामला सामने आया तो जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ई