दरोगा जी चश्मा बदलो,चोर और मजदूर में फर्क नजर नहीं आया
गाजीपुर – पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्रवासी दहशत में है। सोमवार की रात थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे क्रा¨सग के पास लाज में रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर 100 नंबर की पुलिस की मदद से आठ मजदूरों को चोर समझकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि बाद में असलियत पता चलने पर छोड़ दिया गया।
बीते छह जून को पहले पश्चिमी रेलवे क्रा¨सग के पास स्थित एक लाज से चोर पांच परिवारों का दरवाजा तोड़कर सवा लाख रुपये व आठ लाख रुपये का जेवर लेते गए। इससे वहां रहने वाले लोग भयभीत हो गए। मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद पुलिस घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाई। इससे लोग यहां जागकर रात बिताने लगे। सोमवार की रात तीन बाइक पर सवार करीब आठ लोग पहुंचे और रास्ते से गुजरने वाले ट्रकों पर टार्च जलाकर देखने लगे। लाज में रहने वाले लोगों को लगा कि वे चोरी की नीयत से आए हैं। इसकी सूचना वे पुलिस को देने के बाद साथ सभी को पकड़ लिए और पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वे दिहाड़ी मजदूर हैं जो ट्रक रात में आते हैं उन पर से गिट्टी बालू आदि उतारने का कार्य करते हैं। उप निरीक्षक सकलदीप ने बताया कि पकड़े गए सभी मजदूर थे, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया।