दर्जनों झोपड़ियां आग से तबाह

नन्दगंज (गाजीपुर) – नंदगंज थाना क्षेत्र के बासु चक गांव में भीषण अग्नि कांड मे दर्जनों झोपड़ियां तथा 4 मवेशी जलकर खाक हो गए। आज सुबह करीब 10:00 बजे के लगभग बासु चक निवासी दलसिंगार राम की झोपड़ी में आग लगी और देखते ही देखते आग पूरे अड़ोस- पड़ोस की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया । इस भीषण अग्निकांड में दलसिंगार राम की तीन झोपड़ियां तथा चार गाय जलकर मर गयीं। दलसिंगर राम के अनुसार इस अग्नि मे उनका लगभग 3 लाख का नुकसान हो गया है। दलसिंगर राम के पड़ोस में राजनरायन राम की भी झोपड़ी स्थित थी । इस अग्नि कांड मे राजनरायन राम की तीन झोपड़ियां और और उसमें रखा एक बाईक, एक साईकिल व गृहस्थी का सरा सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामिणों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Leave a Reply