दलित और अलसंख्क का गठबंधन बीसपी को दिलायेगा उ०प्र० मे सत्ता-डाँ० गौतम

image

गाजीपुर, बहुजन समाज पार्टी से 2007 मे जमानियाँ विधायक डाँ० राजकुमार सिह गौतम ने कल 14 अप्रैल को करण्डा विकास खंण्ड के रामनाथ पुर मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि” वर्ष 2017 मे जब उत्तर प्रदेश मे विधान सभा का चुनाव होगा तो,बहन कुमारी मायावती की पुर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बहन जी को पुर्ण बहुमत दिलाने मे,अल्पसंख्यक औऱ पिछडे मतदाताओ की भुमिका बडी महत्वपूर्ण होगी।

Leave a Reply