दहेज के लिये हत्या का आरोप
गहमर- रेलवे ट्रैक पर मिली महिला के शव के मामले में मायके वालों ने ससुराल वालों ऊपर दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दिया है। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा उसिया के बीच करवलिया डेरा के पास रेलवे ट्रैक के पास 35 वर्षीय शमशा बेगम पत्नी आफताब खान निवासी उसिया का शव बीते सोमवार को मिली थी ससुराल वालों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव को घर ले आए।इसकी जानकारी दिलदारनगर पुलिस को होते ही ससुराल वालों के घर से शव को लेकर थाने चली आई लिखा-पढ़ी करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था यह तब हुआ जब मायके वाले उपस्थित नहीं थे घटना की सुचना पर मृतका का भाई शौकत खान कोलकाता से दिलदारनगर थाने आए और पुलिस को बताया कि मेरी बहन को दहेज में ₹ दो लाख नकद की मांग करते हुए मारा पीटा था इसकी सूचना मेरी बहन ने 3 दिन पूर्व मोबाइल पर फोन करके बताया था तब मैंने फोन पर बहन को आश्वस्त किया था कि 5 दिन बाद मैं आऊंगा इसके पहले की ससुराल वालों ने हत्या करके उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था हत्या करने वालों में पति देवर सास शामिल हैं जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया ।