दाहसंस्कार में जा रही जीप पलटी,कई घायल

गाजीपुर- गहमरी थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट- बारा रोड पर कामाख्या धाम गेट के निकट शनिवार की देर शाम जीप पलटने से 6 लोग घायल हो गए । जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । देवल गांव के लोग जीप पर सवार होकर अपने परिजन के दाह संस्कार में शामिल होने गहमरी स्थित गंगा घाट पर जा रहे थे, तभी करहिया गांव के निकट कामाख्या धाम गेट के पास टूटी ताडीघाट-बारा रोड पर जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई ।लोगों की चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और जीप में दबे लोगों को बाहर निकाला । ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दुर्घटना में घायल देवल निवासी आजाद चौधरी आयु 42 वर्ष, दीना चौधरी 60 वर्ष, प्रमोद 35 वर्ष, जनार्दन 35 वर्ष रामगढ़ विहार, गंगा पासवान 55 वर्ष,दीपनारायण चौधरी 22 वर्ष, उमेश 30 वर्ष घायल हो गये।

Leave a Reply