दिलदार नगर क्षेत्र मे आकाशिय बिजली से मौत

गाजीपुर- दिलदार नगर थाना क्षेत्र के चित्रकोनी गाँव के रामकिसुन पाल की रीना नाम की पुत्री दोपहर मे धान की रोपाई कर रही थी कि अचानक जोर दार बारिश के साथ बिजली कडकने लागी। धान के खेत मे रोपाई कर रही रीना के उपर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही रीना की मौत हो गयी।थानाध्यक्ष दिलदार नगर और हलका लेखपाल मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे मे ले कर पोस्ट मार्टम हेतु गाजीपुर रवाना कर दिया।