दिलदार नगर, हत्या के मामले मे 10 वर्ष की सजा
गाजीपुर- वर्ष 2007 मे दिलदार नगर थाना क्षेत्र के गाँव सेन्दुरा मे अनवर बिन्द और त्रिभुवन बिन्द की पट्टीदारो रामाशीष बिन्द और रमाशंकर बिन्द (नाबालिग) से झगडा हुआ। अनवर बिन्द ने 30 जून 2007 को थाने मे त्रिभुवन बिन्द के हत्या की तहरीर दिया। रमाशंकर के नाबालिग होने के कारण उसका मामला जुवेनाइल कोर्ट मे चला गया। रामाशीष विन्द का मामला फास्ट ट्रैक मे पहुच गया। मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने रामाशीष बिन्द को दोषी मानते हुए , 10 वर्ष की करावास और 5 हजार जुर्माना वसूलने का आदेश दिया।