दिवार से दब कर बृद्ध की मौत

गाजीपुर-सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट के पास, पुलिस चौकी के सामने स्थित राणीसती मंदिर की दिवाल गिरने से बुधवार को देर शाम उसके नीचे दबकर मंदिर के बलग में रहने वाले श्यामनरायण 60 की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र विजय की लिखित सूचना पर शव को कब्जे में लेकर गुरूवार को उसे पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।
पक्का घाट निवासी बिमार श्यामनरायण 60 को उनके पुत्र बुधवार को देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे घर के आंगन में कुर्सी पर शौच के लिये बिठाये थे, तभी पहले से जर्जर हो चुकी बगल स्थित राणीसती मंदिर की दिवार उनके उपर भरभराकर गिर पड़ी। आवाज सुनकर परिजन भागकर मौके पर पहुंचे, जहां से सभी ने श्यामनरायण के उपर से दीवार का मलबा हटाया और घायल अवस्था में लेकर नगर स्थित सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार कर डाक्टर ने उन्हे वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी पहुंचने के पूर्व ही श्यामनरायण ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र विजय ने मामले की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे गुरूवार को पोस्टमार्टम के लिये जनपद मुख्यालय भेज दिया