दिव्यांगजनों का बनेगा यू०डी०आई०डी० कार्ड

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजीपुर ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि भारत सरकार की एकीकृत प्रणाली यू0डी0आई0डी0 प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दिव्यांगजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करने तथा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु सभी दिव्यांगजन का यू0डी0आई0डी कार्ड बनाया जाना है, जो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर के समन्वय से किया जाना है। उक्त के
क्रम में उन्होंने अवगत कराया है कि समस्त दिव्यांगजन लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी से कराकर अपना फार्म मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहाँ ले जाकर सत्यापित एवं फाइनल फ्रीज करावे
ताकि यू0डी0आई0डी0 कार्ड बन सकें। इस कार्ड हेतु लगने वाले प्रमाण पत्रोंमें दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो ग्राफ लगाना होगा। उन्होंने ऐसे दिव्यांगजन जो यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाना चाहते हो तो वे
सहज जनसेवा केन्द्रों/लोकवाणी से आँनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन की हार्ड कापी के साथ उपरोक्त समस्त प्रमाण पत्र संलग्न कर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहाँ जमा करें। ताकि उनका यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाकर उनकों लाभान्वित किया जा सकें।

Leave a Reply