दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मृत्यु

गाजीपुर-गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के मझलीपट्टी निवासी मुजम्मिल खान आयु17 वर्ष एक सप्ताह पूर्व ट्रेन से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया था। मंगलवार को वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मुजम्मिल खान बीते 8 अगस्त को पैसेंजर ट्रेन से दिलदारनगर जाने के लिए घर से निकला था। जैसे ही ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन के होम सिग्नल के पास पहुंची। वह ट्रेन से उतरने के लिए गेट पर आया गया। भीड़ के धक्के से किशोर चलती ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की सूचना परिजनों को दे दी। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया था। एक सप्ताह से वह ¨जदगी और मौत से जूझ रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता बिहार प्रांत के पुलिस विभाग में एसआइ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वह बारा इंटर कालेज में इंटर का छात्र था।

Leave a Reply